Home शिक्षा सीआरपीएफ में कई पदों पर भर्तियां, यहां देख लें पूरी डिटेल

सीआरपीएफ में कई पदों पर भर्तियां, यहां देख लें पूरी डिटेल

20
0

सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) ने अपने विभिन्न जोन में जीडीएमओ (General Duty Medical Officer) के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की अधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 50 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.

आवेदन से पहले पढ़ें नोटिफिकेशन

इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार

किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं.

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी के पास एमसीआई इंटर्नशिप का प्रमाम पत्र भी होना चाहिए.

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्य प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू का आयोजन नॉर्थ-ईस्ट जोन, सेंट्रल जोन, जम्मू एवं कश्मीर जोन, और सदर्न जोन में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा.


इस तारीख को होगा इंटरव्यू

सीआरपीएफ की ओर से जीडीएमओ पद के लिए 13 मई 2021 को विभिन्न जोन के निर्धारित केंद्रों पर इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ निर्धारित केंद्रों पर तय समय में इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here