Home राष्ट्रीय दिल्ली:18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों का वैक्सीनेशन शुरू, उप मुख्यमंत्री...

दिल्ली:18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों का वैक्सीनेशन शुरू, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जायजा लेने पहुंचे सेंटर

52
0

दिल्ली में कोरोना से बने हालात बेकाबू हैं. रोजाना हजारों की तादाद में लोग संक्रमित हो रहे हैं तो वहीं, सैकड़ों लोगों की जान जा रही है. वहीं, कोरोना को मात देने के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया जोरो पर चल रही है. बता दें, दिल्ली में आज से 18 से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज खुद वैकसीनेशन सेंटर जायजा लेने पहुंचे. बता दें, दिल्ली में 77 सेंटर हैं जहां वैक्सीन लगाने की क्रिया चल रही है. वहीं, दिल्ली के विनोद नगर में एक स्कूल को वैक्सीनेशन सेंटर में तबदील किया गया जहां आज मनीश सिसोदिया खुद जायजा लेने पहुंचे. इस दौरन सेंटर पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखाई दिए.

इस सेंटर में लोग लाइन लगाकर अपनी बारी करते हुए नजर आए. वहीं, मनीष सिसोदिया ने इस दौरान टीका लगवाने आए लोगों से भी बातचीत की. आपको बता दें, दिल्ली में कोरोना से बनी स्थिति सरकार के लिए बेहद चिंता का विषय बनी हुई है. लगातार बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए पिछले 2 हफ्ते से दिल्ली में लॉकडाउन लगा हुआ है. वहीं, इस वक्त लॉकडाउन का तीसरा हफ्ता चल रहा है.

बता दें, लॉकडाउन लगे होने के बावजूद दिल्ली से 2 से 2.5 हजार मामले रोजाना दर्ज हो रहे हैं. वहीं, 400 से 450 लोगों की प्रतिदिन मौत हो रही है. इन आंकड़ों को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि ये लॉकडाउन अभी और आगे जा सकता है.

राजधानी दिल्ली के कुल आंकड़ों की बात करें तो, दिल्ली में अब तक कोरोना के 11 लाख 94 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, 16 हजार 966 लोग इस महामारी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here