Home राष्ट्रीय लालू की बेटी मीसा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी।

लालू की बेटी मीसा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी।

424
0

नईदिल्ली, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के दिल्ली में तीन ठिकानों पर शनिवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। सुबह तकरीबन 9.30 बजे ईडी मीसा भारती के फॉर्म सहित तीन ठिकानों पर पहुंची. बेनामी संपत्ति के मामले में ही छापेमारी हुई है। इससे पहले बेनामी संपत्ति को लेकर मीसा और उनके पति शैलेश से इनकम टैक्स ने पूछताछ की थी, तथा पहले सीबीआई ने पटना में शुक्रवार को राबड़ी देवी के आवास सहित लालू यादव के 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी। सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, पत्नी राबड़ी देवी, उनके बेटों के साथ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन सभी लोगों पर रांची और पुरी में रेल मंत्रालय के तहत आई.आर.सी.टी.सी द्वारा संचालित चाणक्‍य बी.एन.आर होटल के लिए जारी टेंडर में धांधली का आरोप है, उस दौरान 2006 में लालू यादव रेल मंत्री थे। घर और करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी के बाद एक दिन में तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई नरेंद्र मोदी, अमित शाह और आरएसएस के इशारे पर की गई है, वे साजिश रच रहे हैं, जिससे वह डरने वाले नहीं है, मिट्टी में मिलने तक संघर्ष करते रहेंगे। लालू यादव के घर पर सीबीआई के छापे पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसे बदले की कार्रवाई बताया था. हालांकि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में चुप्पी साधे रखी. इस दौरान उन्होंने राजगीर में आला अधिकारियों के साथ एक विशेष मीटिंग जरूर की। शुक्रवार की सुबह लालू याद के घर पहुंची सीबीआई ने राबड़ी देवी, उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से करीब साढ़े पांच घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान उनसे कई कागजातों पर जानकारी ली गई।

आम राय : आमजन की राय यह है कि भ्रस्ट्राचार से जुड़े मामलों पर कड़ी से जांच होनी चाहिए, धूल खाती किसी फाइल को भा.ज.पा ने गति दी है, तो इसमें बुराई क्या है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here