भारतीय समुद्री कानूनों के तहत समुद्र तट से समंदर में 200 नॉटिकल मील तक भारत का एसईजेड़ क्षेत्र है. यहां किसी भी नौसेना के युद्धपोत को आने से पहले भारतीय नौसेना से इजाजत लेनी होती है.
अमेरिकी नौसेना ने भारत की इजाजत के बगैर भारतीय समुद्री क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर भारत को चौंका दिया है. अमेरिकी नौसेना की सेवेंथ फ्लीट यानी 7वें जंगी बेडे़ ने न केवल लक्षद्वीप के करीब नेविगेशन ऑपरेशन किया बल्कि आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि भारत की इजाजत के बगैर ऐसा किया जा रहा है क्योंकि भारतीय कानून अंतर्राष्ट्रीय समुद्री कानूनों के खिलाफ है.
अमेरिकी नौसेना के 7वें जंगी बेड़े ने बयान जारी कर कहा, ‘यूएसएस जॉन पॉल जोन्स (डीडीजी 53) युद्धपोत ने भारत के स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एसईजेड) यानी विशेष आर्थिक क्षेत्र के अंदर लक्षद्वीप द्वीप समूह के लगभग 130 समुद्री मील पश्चिम में भारत के सहमति के बिना अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुरूप स्वतंत्र रूप से नेविगेशन अधिकार का पालन किया.’ बयान में कहा गया कि भारत को अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र या महाद्वीप में किसी दूसरे देश की नौसेना के जरिए युद्धाभ्यास के लिए पूर्व सहमति की आवश्यकता है लेकिन यह दावा अंतर्राष्ट्रीय कानून के विपरीत है. हालांकि अमेरिकी नौसेना के जरिए नेविगेशन ऑपरेशन की स्वतंत्रता से भारत के अत्यधिक समुद्री दावों को चुनौती देकर अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुरूप समुद्र के अधिकारों, स्वतंत्रता और वैध उपयोगों को बरकरार रखा है.
बता दें कि भारतीय समुद्री कानूनों के तहत समुद्र तट से समंदर में 200 नॉटिकल मील तक भारत का एसईजेड़ क्षेत्र है. यहां किसी भी नौसेना के युद्धपोत को आने से पहले भारतीय नौसेना से इजाजत लेनी होती है. कई बार चीन के युद्धपोत यहां आने की कोशिश करते हैं तो भारतीय युद्धपोत उन्हें यहां से खदेड़ देते हैं. लेकिन अमेरिका के सेवेंथ फ्लीट के भारत के एसईजेड में नेविगेशन पर अभी तक भारतीय नौसेना की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
भारत-अमेरिका संबंध
अमेरिका के 7वें जंगी बेडे ने ये नेविगेशन ऐसे समय में किया है जब भारत और अमेरिका के संबंध बेहद मजबूत हो रहे हैं. दोनों ने ही चीन के खिलाफ जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर क्वाड का गठन किया है. चारों देशों की नौसेनाएं एक साथ मिलकर मालाबार एक्सरसाइज में हिस्सा लेती हैं. इसी हफ्ते (5-8 अप्रैल) तक बंगाल की खाड़ी में चारों देशों के युद्धपोतों ने फ्रांसीसी नौसेना के तत्वाधान में ला-पुरयोज एक्सरसाइज में हिस्सा लिया था. 28 मार्च को ही अमेरिकी कैरियर स्ट्राइक ग्रुप, यूएएस थियोडोर रूजवेल्ट ने पूर्वी हिंद महासागर में भारतीय नौसेना के साथ पैसेज एक्सरसाइज में हिस्सा लिया था.
फ्रीडम ऑफ नेविगेशन
अभी तक अमेरिकी नौसेना दक्षिणी चीन सागर में फ्रीडम ऑफ नेविगेशन का दम भरती थी क्योंकि दक्षिणी चीन सागर में चीनी नौसेना किसी बाहरी देश के युद्धपोत या फिर जंगी बेड़े को दाखिल नहीं होने देती है. हालांकि अमेरिकी नौसेना के सातवें जंगी बेड़े के जरिए पहली बार भारत के स्पेशल इकोनॉमिक जोन में दाखिल होने से सभी को हैरान कर दिया है. ये वही सातवां जंगी बेड़ा है, जिसने 1971 में पाकिस्तान की मदद के लिए भारत के खिलाफ बंगाल की खाड़ी मे दाखिल हो गया था.
सेवेंथ फ्लीट ने हालिया बयान में कहा कि यूएस फोर्सेज, दैनिक आधार पर इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में ऑपरेट करते हैं. सभी ऑपरेशन्स, अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार तैयार किए गए हैं और प्रदर्शित करते हैं कि अमेरिका जहां भी अंतर्राष्ट्रीय कानून की अनुमति होगी, वहां उड़ान भरेगा, नेविगनेेशन करेगा और ऑपरेशन करेगा. हम नेविगेशन ऑपरेशंस की नियमित स्वतंत्रता का संचालन करते हैं, जैसा कि हमने अतीत में किया है और भविष्य में भी जारी रहेगा. फ्रीडम ऑफ नेविगेशन एक देश के बारे में नहीं हैं, न ही वे राजनीतिक बयान देने के बारे में हैं.