नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद देश के कई शहरों में ऑनलाइन चालान बनाना शुरू हो गए हैं. ऐसे में अगर आपका भी ऑनलाइन चालान बना है और इसे ऑनलाइन जमा करने में आपको परेशानी आ रही है. तो आपकी सहूलियत के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कैंपेन शुरू किया है. जिसमें आप नगद चालान की राशि जमा कर सकते है और अपने खिलाफ होने वाली कार्रवाई से बच सकते हैं. आइए जानते है इसके बारे में…
ऐसे जमा करें कैश चालान की राशि- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के अनुसार पेंडिंग पड़ी चालान की राशि को जमा कराने के लिए ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने इस अभियान की शुरुआत की हैं. जिसमें आप नगद चालान की राशि जमा कर सकते हैं. ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि, जिन लोगों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चालान जमा करने में परेशान आ रही है वो सभी इस कैंपेन में चालान जमा कर सकते हैं.
10 अप्रैल से शुरू होगा कैंपेन – दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार इस कैंपेन की शुरुआत 10 अप्रैल से होगी. जिसमें पूरे राज्य में अलग-अलग सर्कल में कैश काउंटर खोले जाएंगे. जहां शनिवार और रविवार को जाकर आप अपने वाहन का चालान जमा कर सकते हैं.
ट्रैफिक कमिश्नर ने दिया आदेश – ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर ने आदेश दिया है कि एडिशनल पुलिस आयुक्त और उपायुक्त अपने क्षेत्र में इस कैंप का आयोजन करें और लंबित पड़े चालान का जल्द ही जमा कराए. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया पर इस कैंपेन को शुरू कर दिया है