उत्तरप्रदेश की योगी सरकार जल्द बेसिक शिक्षा विभाग में चार हजार शिक्षकों की भर्ती करेगा. यही नहीं, राज्य में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जाएगी. प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने ये जानकारी दी.
मेरिट लिस्ट तैयार है
बेसिक शिक्षा मंत्री ने जानकारी देते हुये कहा कि, 69000 शिक्षक भर्ती में बचे हुए पदों को भरने का अहम फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी योग्य अभ्यर्थी हैं. हमारी मेरिट लिस्ट भी तैयार है. 69000 भर्ती के समय हमने 69 हजार अभ्यर्थियों की सूची जारी की थी. उसी सूची के आधार पर ये भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी. उन्होंने बताया कि, 1.25 लाख शिक्षकों की भर्ती हमारे विभाग ने की है.