Home राष्ट्रीय कोलकाता में रविवार को रैली को संबोधित करेंगे PM मोदी, मिथुन के...

कोलकाता में रविवार को रैली को संबोधित करेंगे PM मोदी, मिथुन के उपस्थिति पर सस्पेंस बरकरार

219
0

बीजेपी राज्य विधानसभा चुनाव के दो चरणों के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार को जारी करने वाली थी लेकिन उसने प्रधानमंत्री की रैली के चलते इसे टाल दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections 2021) में बीजेपी के चुनावी अभियान को धार देने के लिए रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की रविवार की रैली को भगवा दल द्वारा इस साल फरवरी में शुरू की गई परिवर्तन यात्रा का समापन कार्यक्रम माना जा रहा है.

बीजेपी के एक नेता ने कहा, ’’ प्रधानमंत्री ब्रिगेड परेड मैदान में रैली के साथ ही चुनावी अभियान का बिगुल फूकेंगे.’’राज्य में आठ चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद रविवार को होने वाली रैली पश्चिम बंगाल में बीजेपी का पहला बड़ा कार्यक्रम होगा.

रैली के बाद जारी होगी उम्मीदवारों की लिस्ट
बीजेपी ने इस रैली को सफल बनाने के लिए भारी भीड़ जुटाने की योजना बनाई है. बीजेपी राज्य विधानसभा चुनाव के दो चरणों के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार को जारी करने वाली थी लेकिन उसने प्रधानमंत्री की रैली के चलते इसे टाल दिया. बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि रैली संपन्न होने के बाद बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी.
क्या रैली में शामिल होंगे मिथुन चक्रवर्ती?

रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के अलावा बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि रैली के दौरान बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती समेत अन्य हस्तियों के भी मंच पर मौजूद रहने की उम्मीद है.

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘वह कल की रैली में उपस्थित रह सकते हैं. देखते हैं क्या होता है.’’ हालांकि, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here