Home शिक्षा BHU SET 2021 : बीएचयू में 6वीं, 9वीं, 11वीं में एडमिशन के...

BHU SET 2021 : बीएचयू में 6वीं, 9वीं, 11वीं में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, जानिए कितनी हैं सीटें

342
0

BHU SET-2021 : काशी हिंदू विश्वविद्यालय यानी बीएचयू के सेंट्रल हिंदू बॉयज और गर्ल्स स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 6वीं, 9वीं और 11वीं में एडमिशन के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं.

कक्षा 6वीं, 9वीं और 11वीं की पढ़ाई के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में एडमिशन का शानदार अवसर है. दरअसल, बीएचयू के सेंट्रल हिंदू बॉयज स्कूल और सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में प्रवेश परीक्षा (SET-2021) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. छात्र बीएचूय की वेबसाइट bhuonline.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां-

-आवेदन की अंतिम तिथि- 31 मार्च 2021
-फॉर्म में ऑनलाइन संशोधन की तिथि- 03 से 07 अप्रैल के बीच
-प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि- 05 मई 2021 से परीक्षा तिथि

-रिजल्ट जारी होने की संभावित तिथि- 15 जुलाई

आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को 600 रुपये आवेदन शुल्क चुकाना होगा. जबकि एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थी का आवेदन शुल्क 300 रुपये है.

प्रवेश परीक्षा तिथि-

6वीं कक्षा- 14 जून
9वीं कक्षा- 15 जून
11वीं (आर्ट एवं कॉमर्स)- 16 जून
11वीं (बायोलॉजी)-17 जून
11वीं (गणित)-18 जून

आवश्यक योग्यता

6वीं के लिए – पांचवीं पास होने के साथ 30 सितंबर 2021 को अभ्यर्थी की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए
9वीं के लिए- 8वीं पास होने के साथ 30 सितंबर 2021 को अभ्यर्थी की आयु 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
11वीं के लिए – 30 सितंबर 2021 को अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए.

11वीं में साइंस स्ट्रीम में एडमिशन के लिए 10वीं में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए. जबकि कॉमर्स के लिए 10वीं में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए.

इतनी हैं सीटें

सेंट्रल हिंदू बॉयज स्कूल के लिए- 6वीं कक्षा- 90, 9वीं कक्षा- 100, 11वीं गणित – 88, 11वीं बायोलॉजी- 25, 11वीं कॉमर्स- 12, 11वीं आर्ट- 13

सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल- 6वीं कक्षा- 50, 9वीं कक्षा- 20, 11वीं गणित – 17, 11वीं बायोलॉजी- 16, 11वीं कॉमर्स- 25, 11वीं आर्ट- 50

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here