कई लोगों की इच्छा चांद पर जाने की होती है. वहीं जापान के अरबपति युसाकु मेजवा जल्द ही चांद पर जाने वाले हैं. वहीं वो अपने साथ ही कई ओर लोगों का चांद पर जाने का सपना भी साकार करने वाले हैं.
दरअसल, युसाकु मेजवा ने अपने साथ आठ लोगों को चांद के पास सैर करने का निमंत्रण दिया है. स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क के स्पेसएक्स विमान के जरिए युसाकु चांद के पास यात्रा करेंगे. वहीं इसका खुलासा खुद युसाकु ने एक वीडियो शेयर करते हुए किया है.
अपने वीडियो में युसाकु ने अपने साथ आठ लोगों को चांद पर ले जाने की बात कही है और इसके लिए उन्होंने एक आवेदन फॉर्म भी जारी किया है. अपने वीडियो में युसाकु ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने इस यात्रा की सभी टिकट खरीद ली है और यह एक तरह से निजी यात्रा होगी.
कौन उठाएगा खर्चा?
अपने वीडियो के माध्यम से युसाकु ने कहा है कि वो चांद के पास सैर करने का पूरा खर्चा उठाएंगे. ऐसे में जो लोग भी उनके साथ जुड़ेंगे, वो लोग मुफ्त में अंतरिक्ष में जाएंगे. वहीं इस यात्रा को 2023 में अंजाम दिया जाएगा और इस मिशन को ‘डियर मून’ नाम दिया गया है.