Home राष्ट्रीय LIC ने पेश की नई Bima Jyoti योजना, निवेश पर सालाना रिटर्न...

LIC ने पेश की नई Bima Jyoti योजना, निवेश पर सालाना रिटर्न की गारंटी

133
0

भारतीय जीवन बीमा निगम एक नई पॉलिसी लेकर आई है. इस पॉलिसी के तहत बीमाधारकों को हर साल गारंटीड वृद्धि मिलेगी. इस नई पॉलिसी का नाम बीमा ज्योति (Bima Jyoti) है. यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल सेविंग्स प्लान है.

बीमा ज्योति पॉलिसी को एलआईसी एजेंट के माध्यम से खरीदा जा सकता है. पॉलिसी को ऑनलाइन खरीदने का आप्शन भी उपलब्ध है. इसे एलआईसी की वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है.

बीमा ज्योति का बेसिक सम इश्योर्ड एक लाख रुपये है यानी न्यूनतम एक लाख रुपये की पॉलिसी ले सकते हैं. पॉलिसी की अधिकतम सम एश्योर्ड नहीं तय की गई है. यह पॉलिसी 15 से 20 साल के लिए ली जा सकेगी.

बीमा ज्योति की खास बातें

उम्र
पॉलिसीधारक की न्यूनतम उम्र 90 दिन और अधिकतम 60 वर्ष.

प्रीमियम भुगतान अवधि
पॉलिसी अवधि से 5 वर्ष कम

सालाना गारंटीड रिटर्न
हर साल 50 रुपये प्रति हजार का गारंटीड रिटर्न मिलेगा. यह मेच्योरिटी/मृत्यु तक प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में चालू पॉलिसी में जोड़ा जाएगा.

प्रीमियम का भुगतान
प्रीमियम का भुगतान सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक आधार पर किया जा सकता है. यह ध्यान रखें कि मासिक प्रीमियम का भुगतान सिर्फ NACH (नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयिरिंग हाउस) के जरिए या सैलरी डिडक्शन के जरिए किया जा सकता है.

इस पॉलिसी पर लोन फैसिलिटी भी उपलब्ध है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here