CDAC Recruitment 2021 : कंप्यूटर विज्ञान और सूचना एवं तकनीकी के क्षेत्र में सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए सुनहरा मौका है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत भारत सरकार की वैज्ञानिक सोसाइटी सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC) यानी सीडैक में सॉफ्टवेयर डिजाइन और डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन डेवलपमेंट और मोबाइल एप्लीकेशन डिजाइन और डेवलपमेंट तथा इंप्लीमेंट के क्षेत्र में कई भर्तियां निकली हैं।
ये 72 भर्तियां सीडैक के नोएडा मुख्यालय के लिए है। सीडैक, नोएडा की ओर से सॉफ्टवेयर डिजाइन और डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन डेवलपमेंट और मोबाइल एप्लीकेशन डिजाइन और डेवलपमेंट तथा इंप्लीमेंट के क्षेत्र में प्रोजेक्ट मैनेजर और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। गौरतलब है कि सीडैक, नोएडा वर्तमान में डिजिटल स्वास्थ्य, ई-गवर्नेंस, परिवहन और पारगमन अनुप्रयोगों, संचार, साइबर सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस/ मशीन लर्निंग / डीएल और एनालिटिक्स, स्मार्ट कार्ड-ओएस विकास, आदि में राष्ट्रीय महत्व की विभिन्न परियोजनाओं पर काम कर रहा है।