Home शिक्षा CGSOS: दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

CGSOS: दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

65
0

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने ओपन स्कूल की दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। अभ्यर्थी अब विलंब शुल्क के साथ दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं के लिए चार मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपये की लेट फीस देनी होगी। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 13 फरवरी रखी गई थी।

अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ओपन स्कूल की दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgsos.co.in है। दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 27 मार्च से शुरू हो सकती हैं। हालांकि, अभी बोर्ड की तरफ से परीक्षाओं के तारीख की घोषणा नहीं की गई है। पिछले साल बोर्ड ने यह तय कर दिया था कि अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान अतिरिक्त आंसर शीट नहीं दी जाएगी। दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को 32 पेज की आंसर शीट और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को 42 पेज की आंसर शीट के अतिरिक्त अन्य आंसर शीट नहीं मिलेगी। 

इस साल ओपन स्कूल की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं की तारीखों की अभी तक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं की तिथि जारी करेगा। दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन कोरोना वायरस के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here