बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राजधानी दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुए बवाल को लेकर आंदोलनकारी किसानों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिनको हम अन्नदाता कह रहे थे वो आज उग्रवादी साबित हुए हैं. संबित पात्रा ने कहा कि अन्नदाताओं को बदनाम न करो, उग्रवादियों को उग्रवादी ही बुलाओ.
आज 26 जनवरी के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा हुई. इस दौरान कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने सामने आ गए. यही नहीं कुछ प्रदर्शनकारी लाल किला परिसर में जा घुसे और वहां अपना झंडा फहरा दिया. अब इन प्रदर्शनकारियों को संबित पात्रा ने उग्रवादी करार दिया है.
जिनको हम इतने दिनो से अन्नदाता कह रहें थे
वो आज उग्रवादी साबित हुए।
अन्नदाताओं को बदनाम न क़रो, उग्रवादियों को उग्रवादी ही बुलाओ!!
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 26, 2021
दिल्ली पुलिस ने जारी किया बयान
दिल्ली में हुए बवाल पर दिल्ली पुलिस ने बयान जारा किया है. बयान में कहा गया है, “ट्रैक्टर रैली के लिए दिल्ली पुलिस ने किसानों के साथ तय हुए शर्तों के अनुसार काम किया और आवश्यक बंदोबस्त किया. दिल्ली पुलिस ने अंत तक काफी संयम का परिचय दिया, परन्तु किसान आंदोलनकारियों ने तय शर्तों की अवहेलना की और तय समय से पहले ही अपना मार्च शुरू कर दिया और आंदोलनकारियों ने हिंसा व तोड़ फोड़ का मार्ग चुना, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए संयम के साथ ज़रूरी कदम उठाए. इस आंदोलन से जन संपत्ति को काफी नुक्सान हुआ है और कई पुलिस कर्मी घायल भी हुए हैं. आंदोलनकारियों से अपील है कि हिंसा का रास्ता छोड़ शांति बनाएं और तय हुए रास्ते से वापस लौट जाएं.”
संयुक्त किसान मोर्चा ने क्या कहा?
संयुक्त किसान मोर्चा ने एक प्रेस स्टेटमेंट जारी कर किसान गणतंत्र दिवस परेड में किसानों के भाग लेने के लिए शुक्रिया अदा किया है. इसके अलावा किसान मोर्चा ने दिल्ली में हुई हिंसा की निंदा की. स्टेटमेंट में कहा गया है, “आज के किसान गणतंत्र दिवस परेड में अभूतपूर्व भागीदारी के लिए हम किसानों का शुक्रिया अदा करते हैं. हम उन अवांछनीय और अस्वीकार्य घटनाओं की निंदा करते हैं और खेद प्रकट करते हैं जो आज घटित हुई. इन घटनाओं में शामिल लोगों से हमारा कोई लेना देना नहीं.”