केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संचालित स्कूलों में एक मार्च से शुरू होने वाले प्रैक्टिकल को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पिछले साल की ही तरह प्रैक्टिकल स्वकेंद्र पर होगा। बोर्ड ने प्रैक्टिकल का केंद्र दूसरे स्कूल में भेजने को लेकर कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किया है।
जानकारों की मानें तो कोरोना संकट की वजह से स्वकेंद्र की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। सीबीएसई की ओर से बोर्ड परीक्षाओं की ही तरह प्रैक्टिकल की परीक्षाओं का केंद्र भी बनाए जाने पर मंथन पिछले वर्ष से ही चल रहा है। इसे लागू किए जाने की तैयारियां भी शुरू हो गई थीं, मगर प्रैक्टिकल से पूर्व बोर्ड ने बच्चों को राहत देते हुए स्वकेंद्र पर ही प्रैक्टिकल को मंजूरी दी थी। तब ये उम्मीद की जा रही थी कि अगले सत्र से इसे लागू किया जा सकता है। मगर कोरोना संकट के चलते अभी तक बोर्ड ने प्रैक्टिकल के लिए केंद्र बनाने का कोई फैसला नहीं लिया है। स्कूल प्रबंधन स्वकेंद्र प्रणाली के मुताबिक ही तैयारियों में जुटे हैं।
25-30 दिनों तक चलेगा प्रैक्टिकल
कोरोना संकट के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का शत प्रतिशत पालन होगा। स्कूल के लैब की क्षमता के मुताबिक 50 फीसदी बच्चों के साथ ही प्रैक्टिकल होगा। यानी पूर्व में जो प्रैक्टिकल अधिकतम एक सप्ताह में खत्म हो जाते थे वो इस बार 25-30 दिनों तक चलेंगे।