Home राष्ट्रीय मंगोलिया के साथ सहयोग बैठक में बोले जयशंकर, हम जल्द हासिल करेंगे...

मंगोलिया के साथ सहयोग बैठक में बोले जयशंकर, हम जल्द हासिल करेंगे अपने लक्ष्य

88
0

नई-दिल्ली, भारत और मंगोलिया के बीच सहयोग के लिए सातवीं संयुक्त समिति की बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को शिरकत की। इसे लेकर जयशंकर ने कहा, “सहयोग पर सातवीं संयुक्त समिति की मंगोलिया की प्रमुख कैबिनेट सचिव एल ओयुन-एरडीन के साथ सह अध्यक्षता की”,  विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि इस दौरान हमने हमारे तेल शोधन प्रोजेक्ट की समीक्षा की। इसके अलावा हमने स्टील, आईसीटी, सोलर, शिक्षा, और रक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की, हमें विश्वास है कि हम सहयोग के उन लक्ष्यों को जल्द हासिल करेंगे जो साल 2015 में तय किए गए थे। एस. जयशंकर ने इस दौरान मंगोलियाइ कंजुर (बौद्ध विहित पाठ) के 25 वॉल्यूम वर्चुअल माध्यम से सौंपे। विदेश मंत्री ने इसके लिए प्रोफेसर लोकेश चंद्रा और उनकी टीम को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि हमने मंगोलिया की विभिन्न मोनेस्टरियों को लेकर सहयोग बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। इस बैठक के दौरान भारत और मंगोलिया के राजनयिक संबंधों के 65 साल पूरे होने के अवसर को चिह्नित करने के लिए मंगोलिया के डाक विभाग ने एक डाक टिकट भी जारी किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त रूप से मंगोल पोस्ट की ओर से लाए गए इस डाट टिकट को जारी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here