नेशनल टेंस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाईंट CSIR-UGC नेट जून 2020 परीक्षा की ‘Answer Key’ जारी कर दी है। एजेंसी ने गुरुवार को परीक्षा के प्रश्न, कैंडिडेट्स के मार्क किए गए रिस्पांस और प्रोविजिनल ‘आंसर की’ परीक्षा पोर्टल पर जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबासइट nta.ac.in के जरिए आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 19, 21 और 26 नवंबर 2020 को किया गया था।
5 दिसंबर तक चैलेंज करें ‘आंसर की’
आंसर की जारी करने के साथ ही NTA ने कैंडिडेट्स से CSIR-UGC नेट जून 2020 ‘Answer Key’ के लिए कैंडिडेट्स से आपत्तियों को भी आमंत्रित किया है। जिन कैंडिडटे्स को किसी भी Answer को लेकर किसी भी तरह की कोई भी आपत्ति है तो वह परीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध ‘Answer Key’ को चैलेंज कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए एजेंसी ने हर Answer के लिए 1000 रुपये का शुल्क निर्धारित किया है।
ऐसे देखें दर्ज करें आपत्ति
सबसे पहले परीक्षा पोर्टल csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर ‘डिस्प्ले क्वेश्चन पेपर / आसंर की चैलेंज’ के लिंक पर क्लिक करें।
नए पेज पर एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या एप्लीकेशन नंबर और जन्म-तिथि दोनों लिंक में से किसी एक पर क्लिक करें।
अब नए पेज पर सम्बन्धित विवरण भरकर साइन-इन करें।
लॉगिन के बाद अटेम्पट किए गए प्रश्न और अनौपचारिक ‘Answer Key’ देख सकते हैं।
किसी प्रश्न के ‘आंसर’ को चैलेंज करने के लिए दिए गए लिंक के जरिए आवेदन कर सकते हैं।