नई-दिल्ली, आई.एन.एस शिकरा में तैनात आर्म्स द्वितीय में मास्टर चीफ मदन राय की ग्यारह वर्षीय बेटी जिया राय सबसे तेज तैराकी कर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली दिव्यांग छात्रा बन गई है, एकल तैराकी की इस प्रतियोगिता में जिया राय ने 15 फरवरी, 2020 को खुले पानी में 14 किलोमीटर तैरकर विश्व रिकार्ड बनाया।
नेवी चिल्ड्रन स्कूल (एन.सी.एस.) मुम्बई की छठी कक्षा की छात्रा जिया ने मुम्बई एलिफेंटा द्वीप से गेटवे ऑफ इंडिया तक खुले पानी में तैरते हुए 14 किलोमीटर की दूरी 3 घंटे 27 मिनट और 30 सेकंड में पूरी की। जिया की यह असाधारण उपलब्धि इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्सए एशिया बुक और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करने के लिए योग्य माना गया है।
आयोजन भारतीय तैराकी परिसंघ के अधिकृत निकाय महाराष्ट्र तैराकी संघ की देखरेख में किया गया था। जिया को भारतीय तैराकी परिसंघ के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट श्री अभय दाधे ने प्रमाण पत्र और ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया।