अमेरिका से आये राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के साथ साझा बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने इस आशय से कहा है कि भारत और अमेरिका के सम्बन्ध नए मुकाम पर आये हैं, आपसी ताल मेल सिर्फ दो देशों के लिए नहीं बल्कि पूरे विश्व के हित में है| आज प्रधानमंत्री मोदी और ट्रम्प के मध्य लगभग 5 घंटे से ज्यादा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई|
प्रधानमंत्री ने कहा है कि आज वार्ता में उर्जा, तकनीक, स्वास्थ्य और रक्षा विषयों सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई है, वहीँ ट्रम्प ने भारतीय मेहमान-नवाजी को सराहा, इस आशय से उद्बोदन में कहा कि यह दौरा बेहद खास और कभी न भूल सकने वाला रहा, कहा कि पहले इतने मजबूत रिश्ते नहीं थे, जो आज हैं| दो दिवसीय इस प्रवास में भारत-अमेरिका के बीच तीन अरब डॉलर के रक्षा समझौते हुए, अपाचे हेलीकाप्टर भी भारत को प्राप्त होंगे, प्रेस कांफ्रेंस में ट्रम्प ने कहा कि भारतीय कंपनी अमेरिका में निवेश करें, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी सरजमीं से आतंकवाद बंद करना होगा|
इसी बीच ट्रम्प की पत्नी मेलानिया ट्रम्प दक्षिण दिल्ली के स्कूल में “हेप्पीनेस क्लास” के बच्चों से मिली, सुबह राष्ट्रपति ट्रम्प की मुलाकात भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की, 21 तोपों की सलामी के साथ उन्हें गॉड ऑफ़ ओनर भी दिया गया| आज रात अमरीकी राष्ट्रपति के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में भोज का आयोजन किया जा रहा है|