गुजरात, अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प अहमदाबाद पहुँचे हैं, साबरमती आश्रम में ट्रंप ने गाँधी जी की फोटो पर माल्यार्पण किया और चरखा से सूत बनाने की विधि जानी, ट्रम्प परिवार सहित भारत आये है, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर भारत के प्रधानमंत्री ने ट्रंप और उनके परिवार का गर्मजोशी से स्वागत किया, ट्रम्प के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जैरेड कुशनर भी भारत आए हैं।
एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक दोनों ओर जनता ने गर्मजोशी से ट्रम्प का स्वागत किया, स्टेडियम में “नमस्ते ट्रंप” से अभिवादन पर ट्रम्प ने भी अभिवादन कियाए 8000 किलोमीटर की यात्रा से आकर सुखद अनुभव का जिक्र ट्रंप ने किया। ट्रम्प आगमन से पूर्व भारत के प्रधानमंत्री ने कहा था कि आपकी यात्रा से निश्चित तौर पर हमारे दोनों देशों के बीच मैत्री और भी मजबूत होगी, मैं जल्द, ही अहमदाबाद में आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं। मेजबानी को हमेशा याद रखेंगे इस आशय से ट्रम्प ने स्टेडियम की जनता को संबोधित किया, भारत के विकास और लोकतंत्र पर भी ट्रम्प ने अपना अभिमत रखा, अगले 10 वर्षों में गरीबी हटने की दृष्टी पर भी विचार रखा, ट्रम्प शाम को नई दिल्ली पहुंचेंगे, अपने उदबोधन में ट्रम्प ने इस्लामिक आतंकवाद (isis) पर भी विषय उठाया,
आशा है कि वे प्रधानमंत्री के साथ विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तृत रूप से विचार-विमर्श करेंगे।