Home आर्थिक महिंद्रा एंड महिंद्रा और फोर्ड मोटर के बीच संयुक्त उद्यम बनाने ...

महिंद्रा एंड महिंद्रा और फोर्ड मोटर के बीच संयुक्त उद्यम बनाने सी.सी.आई की मंजूरी।

142
0

नई-दिल्ली, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सी.सी.आई) ने महिंद्रा एंड महिंद्रा और फोर्ड मोटर के बीच एक संयुक्त उद्यम बनाने एवं फोर्ड इंडिया का ऑटोमोटिव व्यवसाय हस्तांतरित करने की मंजूरी दे दी है। प्रस्तावित संयोजन में महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड और फोर्ड मोटर कंपनी के बीच आर्डोर ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक संयुक्त उद्यम बनाने तथा फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का ऑटोमोटिव व्यथवसाय (सानंद स्थिति पावर-ट्रेन व्यवसाय के अतिरिक्त) संयुक्त उद्यम को हस्तांतरित करने की परिकल्पसना की गई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों की सार्वजनिक ट्रेडिंग नेशनल स्टॉंक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर होती है। महिंद्रा ग्रुप का व्यवसाय विभिन्न सेक्टरों में फैला हुआ है, जिनमें ऑटोमोटिव (मोटर वाहन) कृषि उपकरण एवं सेवाएं, छोटी रेंज वाले विद्युत उत्पादन उपकरण, वित्तीय सेवाएं, सूचना प्रौद्योगिकी (आई.टी.) लॉजिस्टिक्स, वैकल्पिक ऊर्जा, एयरो-स्पेस, इस्पात प्रसंस्करण, ट्रेडिंग, इंश्योसरेंस ब्रोकिंग, अचल संपत्ति (रियल एस्टेट) एवं अवसंरचना और आतिथ्य जैसे सेक्टर शामिल हैं। फोर्ड मोटर कंपनी अमेरिका की एक ऑटोमोबाइल कंपनी है। इस कंपनी का परिचालन अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको, चीन, ब्रिटेन, जर्मनी, तुर्की, ब्राजील, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में फैला हुआ है। फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड दरअसल फोर्ड मोटर कंपनी की अप्रत्यक्ष पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी है। इस सम्बन्ध में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग का विस्तृत आदेश जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here