रायपुर, 13.02.2020 : अमेरिका प्रवास पर गए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और अधिकारियों का दल राज्य की बेहतरी के प्रयास में आई.टी प्रोफेशनल्स से मिल रहे हैं, इस दौरान भूपेश बघेल ने न्यूयॉर्क में दुनिया की सबसे बड़ी डेटा सेंटर कंपनी इक्विनिक्स का दौरा भी किया और सैन फ्रांसिस्को के इंडिया कम्युनिटी सेंटर, सेनहोज में टी.ऑइ.ई द्वारा आयोजित सम्मेलन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित और चर्चा भी की, सिलिकॉन वेली में आयोजित एक कार्यक्रम में लगभग 250 निवेशकों ने छत्तीसगढ़ को समझने का प्रयास किया है, सेन फ्रांसिस्को में भी मुख्यमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया, इस दौरान बे-एरिया के व्यापारिक प्रतिनिधि-मण्डल के साथ डिनर का आयोजन किया गया था। डिनर में सर्वश्री बी.जे अरुण (टाई प्रेसिडेंट) राजू इंदुकुरी (भारत में डेटा सेंटर कंपनी की इन्वेस्टर) जग कपूर (मैकलिन थ्री स्टार साइसोन रेस्टोरेन्ट के ओनर) नितिन मेहता, सर्वज्न द्विवेदी, सुशांत पटनायक, पल्लव शर्मा, हरसूल असनानी (अमेरिका में टेक महिंद्रा के हेड) आदि इन्वेस्टर शामिल रहे। इस दौरान व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ में निवेश कर प्रदेश की उन्नति में भागीदार बनने की इच्छा जाहिर की है, मुख्यमंत्री के अमेरिका दौरे को लेकर अप्रवासी भारतीयों में काफी उत्साह है।
छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए अप्रवासी भारतीयों में दिखा उत्साह।
छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए मुख्यमंत्री का अमेरिका प्रवास।