Home आर्थिक रसोई गैस हुई मंहगी, बोझ आम जनता पर…

रसोई गैस हुई मंहगी, बोझ आम जनता पर…

141
0

नई-दिल्ली, 12-02-2020, दिल्ली चुनाव ख़त्म होते ही रसोई गैस के बढ़े दाम ने मध्यम वर्ग पर नया बोझ डाल दिया है, गैरसब्सिडी वाले एल.पी.जी गैस सिलेंडर वजन, 14.2 किलोग्राम के दाम में 144 से 149 रुपये प्रति सिलिंडर तक हुई है, दिल्ली में 144.50 रुपये की बढ़ोतरी के साथ यह दर 858.50 रुपये होगी, इसी प्रकार कोलकाता में 149 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 896 रुपये, मुम्बई में 145 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 829.50 रुपये और चेन्नई में 147 रुपये प्रति सिलिंडर की बढ़ोतरी के साथ 881 रुपये में मिलेंगे।

भारत सरकार के बजट प्रस्तुति के बाद, एल.पी.जी गैस सिलेंडर में बढ़ोत्तरी से मंहगाई और अधिक वृद्धि की संभावना है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here