रायपुर, 04-02-2020 : राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके मैट्स विश्वविद्यालय के वार्षिक उत्सव “मैट्सोत्सव-2020” में शामिल हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का यह समय सबसे महत्वपूर्ण होता है। यही से जीवन शुरू होता है, जहाँ आपको जाना है, उसके लिए सोचें लक्ष्य निर्धारित करें, जब तक आप नहीं सोचोगे तब तक लक्ष्य प्राप्त नही कर पायेंगे, “जो जैसा सोचता है, वैसा ही बनता है”। राज्यपाल ने कहा कि मुझे कॉलेज के दिन याद आ रहे हैं, मैंने अपने कॉलेज के समय सामाजिक जीवन से शुरुआत की उस समय तनाव के कई क्षण आये पर उसे चुनौती के रूप स्वीकार किया, मैंने अपनी सकारात्मक सोंच से मेहनत करती रही। उन्होंने कहा कि असफलता ही सफलता की सीढ़ी होती है, हमेशा हौसला बनाये रखें हताश न हो। राज्यपाल ने कहा कि कितने भी बड़े पद पर पहुँच जाए, पर नम्र रहे। संस्कार महत्वपूर्ण होता है। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि अपने क्षमता के अनुरूप मेहनत करें, अच्छी पढ़ाई करें, यह समय दोबारा नही आएगा, अपनी सोच को खुला रखें और पूरी तरह समझ कर किसी चीज को सीखें, उन्होंने मैट्स विश्वविद्यालय के प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि यह अच्छी बात है कि यहां पर गरीब विद्यार्थियों की मदद की जाती है। शिक्षा के लिए सहयोग करना सबसे पुनीत कार्य है। कार्यक्रम को कुलाधिपति गजराज पगारिया ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती भी दी। इस अवसर पर उपकुलपति दीपिका ढांड, विश्वविद्यालय के निदेशक प्रियेश पगारिया, शिक्षकगण और विद्यार्थीगण भी उपस्थित थे।
जो जैसा सोचता है, वैसा ही बनता है : सुश्री उइके
राज्यपाल मैट्स विश्वविद्यालय के वार्षिक उत्सव में हुई शामिल