Home खेल जगत 18वें एशियाई खेल 2018 में 10 मीटर एयर पिस्‍टल प्रतिस्‍पर्धा में सौरभ...

18वें एशियाई खेल 2018 में 10 मीटर एयर पिस्‍टल प्रतिस्‍पर्धा में सौरभ चौधरी स्‍वर्ण पदक

प्रधानमंत्री ने स्‍वर्ण पदक जीतने पर सौरभ चौधरी को बधाई दी

294
0
फोटो साभार

नई-दिल्ली, 21-08 : जकार्ता-पालेमबांग में आयोजित एशियाई खेलों के तीसरे दिन भारत के सौरभ चौधरी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टर स्पर्धा में स्वर्ण पदक हांसिल किया, 16 वर्षीय भारत के निशानेबाज सौरभ चौधरी ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए कुल 240.7 अंक हासिल किए वहीं भारत के अभिषेक वर्मा इस स्पर्धा के फाइनल में कुल 219.3 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया, एशियाई खेलों में शूटिंग स्पर्धा से यह पहला स्वर्ण पदक है, सौरभ चौधरी का अंतिम मुकाबला जापान के मत्सुदा से था, जापान के निशानेबाज का दो में से पहला शॉट 8.9 पर जाकर लगा, जिसमें भारतीय निशानेबाज को लाभ मिला, सौरभ चौधरी ने इस मौके को नहीं गंवाया और स्वर्ण पदक प्राप्त कर लिया । उत्तर प्रदेश में जन्मे सौरभ को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने बधाई दी और 50 लाख रुपये का पुरस्कार तथा राजपत्रित नौकरी देने की घोषणा भी की है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भी इंडोनेशिया के जकार्ता-पालेमबांग में आयोजित 18वें एशियाई खेल 2018 में पुरूष वर्ग की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर सौरभ चौधरी को बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here