Home खेल जगत छत्तीसगढ़ के पर्वतारोही राहुल गुप्ता ने राष्ट्रपति से सौजन्य मुलाकात की

छत्तीसगढ़ के पर्वतारोही राहुल गुप्ता ने राष्ट्रपति से सौजन्य मुलाकात की

377
0

रायपुर(छ.ग.),6-3/ नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से छत्तीसगढ़ अम्बिकापुर (जिला-सरगुजा) निवासी युवा पर्वतारोही राहुल गुप्ता ने सौजन्य मुलाकात की है, इस मौके पर सरगुजा के लोकसभा सांसद कमल भान सिंह और अन्य वरिष्ठजन भी उपस्थित थे, श्री गुप्ता ने बताया कि दो दिन पहले हुई इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति श्री कोविन्द ने उन्हें माउंट एवरेस्ट के पर्वतारोहण अभियान के लिए राष्ट्र ध्वज तिरंगा भेंट किया और इस अभियान में कामयाबी के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी, ज्ञात हो राहुल गुप्ता रायपुर से अपने एवरेस्ट अभियान के लिए रवाना हुए हैं, श्री गुप्ता ने विगत लगभग पांच वर्ष में पर्वतारोहण के क्षेत्र में देश-विदेश के कई अभियानों में हिस्सा लिया है, उन्हें कई पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं, उन्होंने तंजानिया स्थित अफ्रीका महाद्वीप के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट किलिमंजारो और यूरोप की सबसे ऊंची चोटी रूस स्थित माउंट एलब्रुस में भी पर्वतारोहण कर कामयाबी का परचम लहराया है, वर्ष 2015 में उन्होंने हिमालय में एवरेस्ट शिखर की चढ़ायी का अभियान शुरू किया था, लेकिन 8300 मीटर तक पहुंचने के बाद नेपाल में आए भूकम्प की वजह से उनको एवरेस्ट अभियान रोकना पड़ गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here