रायपुर(छ.ग.), 2 अप्रैल/ प्रदेश के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बालोद जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम सोंहतरा में आयोजित बालोद राज झेरिया समाज के वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए, बालोद जिले के प्रभारी श्री अग्रवाल ने मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि धोबी समाज सम्मानीय समाज है, मानव सभ्यता को आगे बढ़ाने का दायित्व समाज निभा रहा है। प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल ने समाज की मांग पर ग्राम सोंहतरा में धोबी समाज के नये भवन के लिए पांच लाख रूपए की घोषणा की, झेरिया धोबी समाज द्वारा प्रभारी मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल का स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। सम्मेलन में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य प्रहलाद रजक, पूर्व विधायक प्रीतम साहू, लाल महेन्द्र सिंह टेकाम, जनपद अध्यक्ष बालोद दयानंद साहू सहित अन्य गणमान्य नागरिक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित झेरिया धोबी समाज के अनेक पदाधिकारी और बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें कृषि मंत्री श्री अग्रवाल शामिल हुए झेरिया धोबी समाज के वार्षिक सम्मेलन...