Home दिल्ली टी.बी को वर्ष 2025 तक समाप्त करने के लिये एक सामुदायिक भागीदारी...

टी.बी को वर्ष 2025 तक समाप्त करने के लिये एक सामुदायिक भागीदारी के जरिये मिशन बनाने पर जोर

385
0

नई-दिल्ली(24-3), विश्व क्षयरोग दिवस के अवसर आयोजित सम्मेलन में स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने अपने उद्बोधन में कहा कि टी.बी उपचार के मामले में हम पहले से ही वैश्विक मानकों का पाल कर रहे हैं, टी.बी को वर्ष 2025 तक समाप्त करने के लिये एक सामुदायिक भागीदारी के जरिये इसे एक मिशन बनाना होगा, जिसमें समाज और अन्य हितधारक शामिल हों,” उन्होंने आगे कहा कि विश्व ने 2030 तक टीबी को खत्म करने का लक्ष्य रखा है लेकिन हम इसे 2025 तक खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा, “यह एक विशाल लक्ष्य है लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि यदि हम सब एक साथ काम करते हैं, यदि सभी भागीदार एक साथ आते हैं और यदि हम यह सुनिश्चित करते हैं कि पूरा इलाज नियमित तौर पर दिया जाये तो हम विश्व को दिखा सकते हैं कि इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। मुझे इसका विश्वास है और मेरे विश्वास का आधार पोलियो को खत्म करने में हमारी सफलता है।” इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य सचिव ने टीबी इंडिया 2018 रिपोर्ट और राष्ट्रीय ड्रग प्रतिरोध सर्वे रिपोर्ट को भी जारी किया, इसके अलावा उन्होंने निक्शय औषधि पोर्टल और ड्रग प्रतिरोधी टीबी के लिये एक कम समय का परहेज कार्यक्रम भी जारी किया। इस अवसर पर बी. डी अथानी, डी.जी.एच.एस; संजीव कुमार, अतिरिक्त सचिव (स्वास्थ्य); ए.के. झा, आर्थिक सलाहकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय; विकास शील, संयुक्त सचिव; डॉ. सुनील खपार्डे, डी.डी.जी (टी.बी) के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि एवं विकास में अन्य साझीदार उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here