Home अंतरराष्ट्रीय रूस की कमान चौथी बार व्लादिमिर पुतिन के हाँथ

रूस की कमान चौथी बार व्लादिमिर पुतिन के हाँथ

349
0
फोटो नेट साभार

नई-दिल्ली, रूस की कमान 6 सालों के लिये अब राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के हाँथो में है, वे चौथी बार वर्ष 2024 तक रूस के राष्ट्रपति रहेंगे, ज्ञात हो कि मुख्य विपक्षी नेता अलेक्सई नवालनी को चुनाव से प्रतिबंधित कर दिया गया था, जानकारी के अनुसार व्लादिमिर पुतिन लगभग 76.68% मतों से विजयी हुए हैं, मॉस्को में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने इस आशय से कहा कि मतदाताओं ने पिछले कुछ सालों में किये गए कार्यों पर अपनी मुहर लगाई है, वे देशवासियों के जीवनस्तर में सुधार लाने और देश की रक्षा प्रणाली को और मजबूत बनाने के लिए कार्य जारी रखेंगे। यह एक ध्यान देने वाली बात रही कि पुतिन के प्रतिद्वंदी कम्युनिस्ट पॉवेल गुरुदिनीन को सिर्फ 12 % मत मिले हैं, रूस में भी कम्युनिस्ट विचारधारा पर जनता का यह जवाब है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुतिन को शानदार जीत पर बधाई दी है, भारतीय विदेश मंत्रालय के हवाले से खबर है कि प्रधानमत्री ने पुतिन को इस साल भारत में होने वाले वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने का न्योता भी दिया है और आशा जताई है कि पुतिन के नेतृत्व में भारत और रूस के बीच सामरिक संबंध और प्रगाढ़ होंगे। जानकारी के अनुसार व्लादिमिर पुतिन ने भी मोदी का आभार व्यक्त करते हुए मजबूत संबंधों के साथ भारत की आम जनता की निरंतर प्रगति के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here