Home दिल्ली भारत डब्‍ल्‍यू.टी.ओ के फ्रेमवर्क के अंतर्गत कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध :...

भारत डब्‍ल्‍यू.टी.ओ के फ्रेमवर्क के अंतर्गत कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध : सुरेश प्रभु

448
0

नई दिल्‍ली(20-3) / नई-दिल्ली में विश्‍व व्‍यापार संगठन (डब्‍ल्‍यू.टी.ओ) की अनौपचारिक मंत्रिस्‍तरीय की बैठक संपन्न हुई, जिसका मुख्‍य उद्देश्‍य विश्‍वास उत्‍पन्‍न करने के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा एवं कृषि जैसे साझा मुद्दों पर विचार करने के लिए संबंधित देशों को एकजुट करना था, चर्चा में वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने इस आशय से बात रखी कि विभिन्‍न देशों में जिन बिंदु पर अलग विचार हैं, उन्हें द्विपक्षीय और बहुपक्षीय संवाद के माध्यम से सुलझाया जा सकता है, डब्‍ल्‍यू.टी.ओ के महानिदेशक रॉबर्टो एजेवेडो ने कहा कि ब्‍यूनस आयर्स में आयोजित बैठक के बाद राजनैतिक स्‍तर पर संवाद का पहला अवसर नई दिल्‍ली में आयोजित बैठक में ही संभव हुआ, उन्‍होंने कहा कि सभी सदस्‍यों देशों ने स्थिति की गंभीरता को भलीभांति समझा है और उन्‍होंने यह माना है कि सामूहिक प्रयासों से ही विभिन्‍न समस्याओं के हल निकालने होंगे। डब्‍ल्‍यूटीओ के महानिदेशक ने यह भी कहा कि सदस्‍य देशों ने खुलकर चर्चाएं कीं और डब्‍ल्‍यू.टी.ओ की प्रणाली को व्‍यापक समर्थन दिया। उन्‍होंने कहा कि वैसे तो विश्‍व भर में व्‍यापार संबंधों में तनाव व्‍याप्‍त है और कुछ देशों द्वारा लिए जाने वाले एकतरफा निर्णयों पर चिंता जताई गई है, लेकिन सदस्‍य देश समाधान निकालने के लिए आपस में सक्रियता के साथ सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर वाणिज्‍य सचिव रीता तेवतिया, डब्‍ल्‍यू.टी.ओ में भारत के राजदूत जे. एस. दीपक और विशेष सचिव (वाणिज्‍य) डॉ. अनूप वधावन भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here