ओमान, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिम एशिया के तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में ओमान पहुंचे, जहाँ उन्होंने दीवानी और व्यवासायिक मामलों में कानूनी और न्यायिक सहयोग के लिए समझौता, राजनयिक, विशेष, सेवा और अधिकारिक पासपोर्ट धारकों को वीजा में आम सहमति से छूट के लिए समझौता, स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग के लिए सहमति पत्र, अंतरिक्ष के शांतिपूर्वक प्रयोग में सहयोग के लिए सहमति पत्र, भारत में विदेश मंत्रालय के अंतर्गत विदेश सेवा संस्थान और ओमान राजनयिक संस्थान के बीच सहयोग पर सहमति पत्र, ओमान के नेशनल डिफेंस कालेज और भारत के रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान के बीच शैक्षणिक सहयोग पर सहमति पत्र, भारत और ओमान के बीच पर्यटन सहयोग के क्षेत्र में सहमति पत्र और सैन्य सहयोग पर सहमति पत्र के लिए सहमति पत्रकों पर हस्ताक्षर हुए, भारत में निवेश को ध्यान में रखते हुय्र प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी खाड़ी सहयोग परिषद के सदस्य देशों के व्यापारिक नेताओं के साथ भेंट भी की, आशा है इन समझौतों से भारत को दूरगामी लाभ प्राप्त होगे।