मानव जीवन के लिए फिर से खतरे की घंटी बजी है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगलवार को चेतावनी जारी करते हुए बताया कि, एक विशाल 150 फुट का एस्टेरॉयड (क्षुद्रग्रह) जिसे ‘2023 FZ3’ कहा जाता है, 6 अप्रैल को पृथ्वी के करीब आ सकता है. उन्होंने बताया कि इसका आकार इतना बड़ा है कि इसमें पूरा एक हवाई जहाज समा जाए. ये एस्टेरॉयड 67656 किमी प्रति घंटे की गति से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है और 4,190,000 किमी की दूरी पर ग्रह के करीब पहुंच जाएगा.
नासा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हालांकि, इस एस्टेरॉयड से पृथ्वी को खतरा नहीं है. नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी ने हाल ही में नोट किया कि कुछ एस्टेरॉयड आने वाले दिनों में पृथ्वी से भिड़ सकते हैं. नासा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पृथ्वी की ओर आने वाले एस्टेरॉयड में से दो 4 अप्रैल को धरती के काफी निकट से गुजरेंगे. एस्टेरॉयड 2023 FZ3, एस्टेरॉयड 2023 FU6, एस्टेरॉयड 2023 FS11, एस्टेरॉयड 2023 FA7 और एस्टेरॉयड 2023 FQ7 के अलावा आने वाले दिनों में पृथ्वी के सबसे करीब पहुंचेंगे.
धूमकेतु और एस्टेरॉयड, जिनकी पृथ्वी के तुलनात्मक रूप से करीब आने की संभावना रहती हैं, को नासा के एस्टेरॉयड वॉच डैशबोर्ड द्वारा ट्रैक किया जाता है. डैशबोर्ड में, एस्टेरॉयड के पृथ्वी के निकट आने की तिथि, सापेक्ष आकार, प्रत्येक भिड़ंत के दौरान पृथ्वी से दूरी और वस्तु का अनुमानित व्यास को सब कुछ बताएगा. विभिन्न आकारों के लगभग 30,000 क्षुद्रग्रह, जिनमें से 850 से अधिक का आकार एक किलोमीटर से अधिक चौड़े हैं, को पृथ्वी के आसपास के क्षेत्र में सूचीबद्ध किया गया था, जिसके कारण उन्हें “नियर अर्थ ऑब्जेक्ट्स” (NEOs) का लेबल दिया गया है. बताया गया कि अगले 100 वर्षों में इनमें से किसी से भी पृथ्वी को कोई खतरा नहीं है.