Home राष्ट्रीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NMACC के लिए नीता अंबानी को दी बधाई,...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NMACC के लिए नीता अंबानी को दी बधाई, कहा- भारत के गौरव को दुनिया तक पहुंचाएगा यह केंद्र

24
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) की ओपनिंग के बाद रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी और इस सांस्कृतिक केंद्र से जुड़े सभी लोगों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने पत्र लिखकर NMACC की शुरुआत पर खुशी व्यक्त की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुंबई में NMACC के उद्घाटन के बारे में जानकर बहुत खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि इस सांस्कृतिक केंद्र से जुड़े सभी लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह वास्तव में सराहनीय है कि नीता अंबानी हमारे देश की कला और संस्कृति को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से अंबानी परिवार के इस प्रयास का नेतृत्व कर रही हैं. प्रगति के लिए प्रतिबद्ध होने के साथ-साथ यह अपनी जड़ों से जुड़े रहने की अनूठी पहल है.

एक मंच पर होंगे देश-दुनिया के कलाकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘यह सांस्कृतिक केंद्र देश और दुनिया को हमारे समाज में कला और संस्कृति के महत्व के बारे में बताएगा. यह कल्चरल सेंटर देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से कलाकारों और कला प्रेमियों को एक साथ लाने का मंच प्रदान करेगा.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here