Home राष्ट्रीय अदानी ग्रुप के शेयरों की हालत खराब, कई स्टॉक तो 70 फीसदी...

अदानी ग्रुप के शेयरों की हालत खराब, कई स्टॉक तो 70 फीसदी तक टूटे, कंपनी के हाथ से निकली कई डील्स

26
0

 अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट (Hindenburg Report on Adani Group) से अदानी ग्रुप के शेयरों की जबरदस्त पिटाई हुई है. अदानी पोर्ट, अदानी एंटरप्राइजेस और अंबुजा सीमेंट समेत इस ग्रुप के कई शेयरों में पिछले एक महीने में गिरावट का लंबा दौर देखने को मिला, जिसकी वजह से अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी (Gautam Adani) को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. क्योंकि महज एक महीने के अंदर गौतम अदानी दुनियाभर के अरबपतियों की लिस्ट में 25वें पायदान से भी खिसकर नीचे पहुंच गए हैं.

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में गौतम अदानी 29वें पायदान पर हैं और उनकी नेट वर्थ यानी कुल संपत्ति 42.7 बिलियन डॉलर है. एक महीने पहले वे इस लिस्ट में चौथे स्थान पर थे. 22 फरवरी को भी स्टॉक मार्केट में उनकी 10 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. जिससे उनकी संपत्ति को
6 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ.

अदानी ग्रुप के कई शेयरों में बिकवाली
22 फरवरी को जबरदस्त बिकवाली के चलते अदानी ग्रुप की कंपनी के शेयरों में गिरावट आई. इस ग्रुप के 10 शेयर गहरे लाल रंग में बंद हुए. इनमें से 3 स्टॉक ने 5 फीसदी की गिरावट के साथ 52-सप्ताह का लो भी बनाया. इन शेयरों में बिकवाली के दौरान कोई खरीदार नहीं था. अडानी समूह की कंपनियों का मार्केट वैल्युएशन अपने हाई से 70% तक कम हो गया है और 8 लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया है.

कंपनी के हाथ से कई बड़ी डील निकली
मिंट की खबर के अनुसार, दिग्गज निवेशक बसंत माहेश्वरी ने उस समय को याद किया जब अडानी के शेयरों को बुल मार्केट का ‘पोस्टर बॉय’ कहा जाता था. उन्होंने कहा, “जब बुल मार्केट लीडर गिरता है, तो यह 10% या 20% तक नहीं गिरता है..आप ऐतिहासिक डेटा देख सकते हैं, कि बुल मार्केट लीडर्स 80% से 90% तक गिर जाते हैं”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here