Home राष्ट्रीय किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार ने चलाई एक खास योजना, खेतों में...

किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार ने चलाई एक खास योजना, खेतों में लहराएगी फसल, मिलेगी 90% तक सब्सिडी

37
0

केंद्र सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए 1-2 नहीं बल्कि कई योजनाएं चलाई हैं. जिसके तहत किसानों को अनेक सुविधाएं मिलती हैं. इसमें पीएम किसान योजना जिसके तहत किसानों को सम्मान निधि के रूप में हर साल 6000 रुपये की राशि दी जाती है. इसके अलावा कृषि यंत्रों पर अनुदान, खाद पर सब्सिडी आदि ऐसी कई योजनाएं है जिनसे किसानों को लाभ हो रहा है. इन्हीं में से एक है पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Scheme). इस तहत के सरकार किसानों को सोलर पंप लगवाने की सुविधा देती है. इस योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी और फिर आगे इसे और बढ़ाया गया.

दरअसल, किसान खेतों में पानी देने के लिए बिजली की ट्यूबवेल का उपयोग करते हैं. जिसमें उनका खर्चा बढ़ जाता है. सरकार की इस योजना का लाभ उठा वे कम खर्चे में बेहतर सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं. पीएम कुसुम योजना के तहत किसान सौर ऊर्जा का उपयोग कर कम खर्चे में बेहतर फसल उगा सकें. इस योजना के तहत किसानों को अपनी जमीन पर सोलर पैनल लगाने में सरकार की ओर से मदद मिलती है.

पीएम किसान का लाभ लेने के लिए करें ये काम
इसके अलावा अगर आप पीएम किसान योजना के तहत 13वीं किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको 10 फरवरी तक अपने बैंक अकाउंट का ई-केवाईसी वेरिफिकेशन करवाना होगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लाभार्थियों को 13वीं किस्त होली (Holi) से पहले आने की पूरी उम्मीद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here