नई-दिल्ली, छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में बन रहे महात्वाकांक्षी लाजिस्टिक हब में निवेश के लिए देश के बड़े निवेशकों ने रूचि दिखाई है, इस संदर्भ में नई दिल्ली में निवेशकों के एक प्रतिनिधिमण्डल के साथ मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने विस्तृत चर्चा की, मुख्यमंत्री से वस्त्र निर्माण और इलेक्ट्रानिक्स मैन्यूफैक्चरिंग में निवेश के लिए चीनी और बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल ने भी मुलाकात की, मुख्यमंत्री ने सभी निवेशकों से आग्रह किया कि वे विस्तृत चर्चा के लिए छत्तीसगढ़ आये, उन्होंने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ देश में निवेश के लिए सबसे बेहतर जगह है। लाजिस्टिक हब में निवेश के लिए अग्रवाल पैकर्स और मूवर्स के रमेश अग्रवाल, वलकॉन प्रायवेट लिमिटेड के देवीदयाल गर्ग, कानटीनेंटल कैरियर्स के विपिन वोहरा और दिल्ली – बड़ौदा रोड कैरियरर्स के जुगल बवेजा ने मुख्यमंत्री से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि छत्तीसगढ़ देश के मध्य में स्थित है और रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी में देश में सबसे बेहतर स्थिति में है, उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हमारी उद्योग और व्यापार नीति निवेशकों के लिए अनुकूल है और हमारे पास प्रशिक्षित युवाओं की आसान उपलब्धता है, मुख्यमंत्री ने कहा कि नया रायपुर में हम इलेक्ट्रानिक मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर विकसित कर रहे है। उन्होंने वस्त्र निर्माण से संबंधित बंगलादेशी ईकाई सिम्बा फैशन के नवनीत भगत और मोडेलामा एक्सपोर्ट के गगन गुलाटी से भी चर्चा की, मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि छत्तीसगढ़ में वस्त्र निर्माण ईकाई में काम करने के लिए प्रशिक्षित युवा उपलब्ध है और सरकार उनकी ईकाईयों के अनुरूप प्रशिक्षण के लिए उन्हें सहयोग उपलब्ध करा सकती है।
छत्तीसगढ़ में बन रहे लाजिस्टिक हब में निवेशकों ने दिखायी रूचि।
निवेशकों के प्रतिनिधिमण्डल की मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से विस्तृत चर्चा।