Home राष्ट्रीय आधार कार्ड धारकों का ‘मित्र’ बना UIDAI, अब पलक झपकते मिलेगा हर...

आधार कार्ड धारकों का ‘मित्र’ बना UIDAI, अब पलक झपकते मिलेगा हर सवाल का जवाब, कैसे उठाएं सुविधा का लाभ

57
0

यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) और मशीन लर्निंग से लैस आधार चैटबॉट लांच किया है. आधार मित्र (Aadhaar Mitra) नाम से जारी इस चैटबॉट के जरिये ग्राहक अपने आधार से जुड़ी हर जानकारी तत्‍काल पा सकेंगे. इसमें आधार पीवीसी स्‍टेटस, रजिस्‍ट्रेशन और शिकायतों को ट्रैक करने और उसकी रियल टाइम से जुड़ी जानकारियां ली जा सकेंगी.

UIDAI ने एक ऑफिशियल ट्वीट में बताया है कि भारतीय नागरिकों से जुड़ने के लिए एआई और मशीन लर्निंग आधारित चैटबॉट लांच किया गया है. अब लोग आधार पीवीसी कार्ड का स्‍टेटस, रजिस्‍ट्रेशन और शिकायतों को आसानी से ट्रैक कर सकेंगे. आधार मित्र का इस्‍तेमाल आप https://uidai.gov.in/en इस लिंक से कर सकते हैं. इसके अलावा UIDAI ने ट्वीट में क्‍यूआर कोड भी जारी किया है, जिसे स्‍कैन कर आप सीधे आधार मित्र के चैटबॉट तक पहुंच सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here