Home राष्ट्रीय सीएपीएफ में खाली हैं 83000 पद, 330 दिन में मिलेंगी 64 हजार...

सीएपीएफ में खाली हैं 83000 पद, 330 दिन में मिलेंगी 64 हजार नौकरियां

54
0

सेंट्रल पुलिस फोर्स (CAPF) और असम राइफल्स में इस वक्त 83000 से अधिक पद खाली हैं. यह जानकारी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दी है. उन्होंने क सवाल के जवाब में कहा कि सीएपीएफ और असम राइफल्स में कुल 1015237 पद स्वीकृत हैं. इसमें से 83127 रिक्तियां हैं. इसके अलावा 64444 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं. ये भर्ती के विभिन्न चरणों में हैं. इसकी प्रक्रिया 2023 में ही पूरी कर ली जाएगी. दरअसल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री से मंगलवार को लोकसभा में पूछा गया था कि क्या सीएपीएफ में पद रिक्त होने के चलते मौजूदा कर्मियों को ओवरटाइम करना पड़ रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि रिक्तियों के कारण मौजूदा कर्मियों को ओवरटाइम करना पड़ रहा है, ऐसा कहना गलत होगा. सीएपीएफ और असम राइफल्स में रिक्तियों को जल्द भरने के लिए कई उपाय किए गए हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि रिक्तियों को भरे जाना एक सतत प्रक्रिया है. मंत्रालय, संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग और संबंधित बलों के माध्यम से रिक्तियों को शीघ्र भरने के लिए तत्परता से कदम उठाता रहा है. उन्होंने बताया कि जुलाई 2022 से जुलाई 2023 के बीच कुल 32 हजार 181 व्यक्तियों की भर्तियां की गई हैं. इसके अलावा 64444 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं.

भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के किए गए उपाय

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए मेडिकल टेस्ट प्रक्रिया में लगने वाला समय कम किया गया है. साथ ही कांस्टेबल जीडी भर्ती में पर्याप्त कैंडिडेट शॉर्टलिस्ट करने के लिए कट ऑफ मार्क्स कम कर दिए गए हैं. साथ ही असम राइफल्स में कांस्टेबल जीडी भर्ती में भूतपूर्व अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें-
LIC Recriutment 2023: ग्रेजुएट हैं और चाहिए सरकारी नौकरी, तो एलआईसी की 9300 से अधिक भर्तियों के लिए करें आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here