प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. वह इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए. पीएम मोदी ने कहा कि उत्सव के इस माहौल में आज तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को शानदार तोहफा मिल रहा है. वंदे भारत एक्सप्रेस एक तरह से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की साझा संस्कृति और साझा विरासत को जोड़ेगी. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज #ArmyDay भी है. हर भारतीय को सेना पर गर्व है. राष्ट्र और उसकी सीमाओं की सुरक्षा के लिए भारतीय सेना का योगदान, इसकी वीरता अद्वितीय है.’
पीएम नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत प्रोजेक्ट को निर्भरता की मानसिकता से निकलकर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने वाले भारत की सच्ची प्रतिकृति बताया. उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन भारत में डिजाइन और भारत में बनी, ये है हमारे देश की ट्रेन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन नए भारत के संकल्पों और क्षमता की प्रतीक है. यह उस भारत का प्रतीक है जो तेजी से बदलाव की राह पर चल पड़ा है- एक ऐसा भारत जो अपने सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बेचैन है; वह भारत जो अपने लक्ष्यों को तेजी से हासिल करना चाहता है
पहले सालाना 60 KM रेलवे ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन होता था अब 220 KM हो रहा
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस उस भारत का प्रतीक है जो हर चीज का सर्वश्रेष्ठ चाहता है. यह उस भारत का प्रतीक है जो अपने सभी नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देना चाहता है. यह उस भारत का प्रतीक है जो औपनिवेशिक मानसिकता से निकलकर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम विकसित करने पर बहुत तेजी से काम हो रहा है. तेलंगाना में रेलवे का बजट 250 करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 3,000 करोड़ रुपए हो गया है.