Home राष्ट्रीय बजट से पहले केंद्र सरकार का तोहफा! BHIM और RuPay Card से...

बजट से पहले केंद्र सरकार का तोहफा! BHIM और RuPay Card से खर्च पर मिलेगा कैशबैक, 2600 करोड़ की स्कीम मंजूर

43
0

देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने बुधवार को कैबिनेट की हुई बैठक में 2600 करोड़ रुपये की स्कीम को मंजूरी दे दी. इसके तहत BHIM UPI और RuPay debit cards से होने वाली कम कीमत की ट्रांजेक्शन पर यूजर्स को वित्तीय इन्सेंटिव (financial incentive) दिया जाएगा. ये इन्सेंटिव बैंक द्वारा दिया जाएगा. इसे आप कैशबैक जैसा समझ सकते हैं. योजना के तहत, बैंकों को चालू वित्त वर्ष में रुपे और यूपीआई का उपयोग करके ‘पॉइंट ऑफ सेल’ (पीओएस) यानी दुकानों पर लगी भुगतान मशीन और ई-कॉमर्स लेनदेन को बढ़ावा देने के लिये वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाएगा.

एक आधिकारिक ट्वीट में कहा गया है, ‘‘मंत्रिमंडल ने रुपे डेबिट कार्ड और भीम-यूपीआई के जरिये व्यक्तियों और कारोबारियों के बीच कम राशि के लेन-देन को बढ़ावा देने के लिये प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी. इससे मजबूत डिजिटल भुगतान परिवेश तैयार करने में मदद मिलेगी. योजना के तहत कम खर्च वाला और उपयोग के लिहाज से सरल UPI Lite और UPI 123 पे को भी बढ़ावा दिया जाएगा.

किस खर्च पर कितना इन्सेंटिव
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि Rupay card के जरिए डिजिटल पेमेंट पर 0.4 फीसदी का इन्सेंटिव दिया जाएगा. वहीं, BHIM UPI के जरिए 2000 रुपये से कम के लेनदेन पर 0.25 फीसदी इन्सेंटिव मिलेगा. इसके अलावा अगर आप भीम यूपीआई से इंश्योरेंस, म्यूचुअल फंड, ज्वैलरी और पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स जैसे उत्पाद व सेवाएं खरीदते हैं तो आपको 0.15 फीसदी का इन्सेंटिव मिलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here