Home राष्ट्रीय रेलवे मंत्रालय की वंदेभारत ट्रेनों का प्रोडक्‍शन प्रति माह बढ़ाने की तैयारी

रेलवे मंत्रालय की वंदेभारत ट्रेनों का प्रोडक्‍शन प्रति माह बढ़ाने की तैयारी

26
0

भारतीय रेलवे सेमी हाईस्‍पीड ट्रेन यानी वंदेभारत का प्रोडक्‍शन बढ़ाने की तैयारी कर रहा है, जिससे तय समय पर निर्धारित वंदेभारत ट्रेन पर ट्रैक पर दौड़ सकें. रेलवे मंत्रालय को अगस्‍त 2023 तक कुल 69 वंदेभारत ट्रेन और तैयार कर संख्‍या 75 करनी है. मंत्रालय के अनुसार जल्‍द ही प्रति माह वंदेभारत ट्रेनों की संख्‍या बढ़ाई जाएगी.

रेलवे मंत्रालय के अनुसार मौजूदा समय प्रति माह एक से दो वंदेभारत ट्रेनों का प्रोडक्‍शन हो रहा है. आजादी का अमृत महोत्‍सव की वजह से अगस्‍त 2023 तक वंदेभारत ट्रेनों की संख्‍या 75 करनी है. इसके लिए प्रति माह ट्रेनों का उत्‍पादन बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. वंदेभारत ट्रेनों का प्रोडक्‍शन आईसीएफ चेन्‍नई में किया जा रहा है. आईसीएफ को अभी 69 ट्रेनें और बनानी हैं, इसके लिए प्रति माह प्रोडक्‍शन बढ़ाया जा रहा है

देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन यानी वंदे भारत एक्सप्रेस वर्तमान में पांच रूटों पर चल रही है. पहली वंदेभारत नई दिल्ली-वाराणसी के बची चली. दूसरी नई दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता, कटरा तीसरी गांधीनगर से मुंबई, चौथी नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल और पांचवीं चेन्‍नई-मैसूरू के बीच चल रही है, जो दक्षिण भारत की पहली वंदेभारत है. छठवीं वंदेभारत ट्रेन हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी चल रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here