Home राष्ट्रीय सोना 56 हजार की ओर बढ़ा, चांदी पहुंची 70 हजार के पार,...

सोना 56 हजार की ओर बढ़ा, चांदी पहुंची 70 हजार के पार, चेक करें ताजा रेट

38
0

भारतीय वायदा बाजार में आज सोने और चांदी के रेट में जोरदार उछाल आया है. वायदा बाजार में चांदी का भाव आज 70,000 रुपये प्रति किलो के पार हो गया है. मंगलवार 3 जनवरी को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने का भाव (Gold Price Today) 0.67 फीसदी तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. चांदी का भाव (Silver price Today) आज 1.41 फीसदी चढ़ा है. पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्‍स पर सोने का भाव 0.28 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ था. वहीं चांदी का रेट 0.21 फीसदी चढ़कर बंद हुआ था.

मंगलवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव (Gold Rate Today) सुबह 09:15 बजे तक कल के बंद भाव से 315 रुपये तेज होकर 55,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. आज सोने का भाव 55,280 रुपये पर खुला था. पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव एमसीएक्‍स पर 156 रुपये चढ़कर 55,170 रुपये पर बंद हुआ था.

चांदी में जोरदार तेजी
मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज चांदी में भी आज तेजी देखी जा रही है. चांदी का रेट (Silver rate Today) 979 रुपये चढ़कर 70,550 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. चांदी का रेट आज 69,850 रुपये पर खुला. भाव एक बार 70,990 रुपये तक चला गया. लेकिन, थोड़ी देर बाद यह 70,550 रुपये हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्‍स पर चांदी का भाव 147 रुपये चढ़कर 69,560 रुपये पर बंद हुआ था.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना-चांदी तेज
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी में तेजी देखी जा रही है. सोने का हाजिर भाव (Gold Price) आज 0.97 फीसदी बढ़कर 1,841.39 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी भी आज तेज है. चांदी का रेट (Silver Price) आज 1.68 फीसदी उछलकर 24.37 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here