दिल्ली समेत देश भर में कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर (LPG Cylinder price) की कीमत में 25 रुपये का इजाफा हुआ है. आज यानी 1 जनवरी 2023 से दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी की कीमत 1769 रुपये हो गई है. हालांकि, घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस के दामों में बदलाव करती हैं. कमर्शियल गैस की कीमत केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में बढ़ी है.
बात करें दिल्ली के अलावा अन्य तीन महानगरों की तो 19 किलोग्राम वाला गैस सिलिंडर कोलकाता में 1870 रुपये, मुबंई में 1721 रुपये और चेन्नई में 1917 रुपये का मिल रहा है. इससे पहले सरकार ने पिछले साल नवंबर में कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में 115.50 रुपये की कटौती की थी.
घरेलू सिलिंडर की कीमतों पर असर नहीं
इस बार सरकार तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. बता दें कि पिछले साल 4 बार घरेलू गैस की कीमतों में बदलाव हुआ था और एक सिलिंडर का दाम 153.50 रुपये बढ़ गया था. दिल्ली में घरेलू गैस की कीमत 1053 रुपये, मुंबई में 1052.50 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये है. घरेलू गैस की कीमत में आखिरी बदलाव 6 जुलाई 2022 को किया गया था जब कंपनियों ने सिलिंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा कर दिया था.
क्या होगा इसका असर
कमर्शियल गैस महंगी होने से रेस्टोरेंट, होटल व ढाबों आदि पर खाना महंगा हो जाएगा. गैस के दाम बढ़ने से उनकी लागत भी बढ़ेगी जिसे होटल मालिक ग्राहकों की ओर ट्रांसफर करेंगे. यानी अब अगर आप बाहर खाने जाएंगे तो आपकी जेब पहले से अधिक ढीली होगी. इसलिए रेस्टोरेंट में खाने जाने से पहले अपना बजट देख लेना बेहतर होगा.