इंडियन क्रिकेट टीम के धुआंधार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आज तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर कार के सड़क के डिवाइडर से टकराने और उसके पलटने के बाद लगी आग से बाल-बाल बचे हैं.
रुड़की के पास हुए इस हादसे में घायल धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उनको देहरादून के मैक्स अस्पताल में रैफर कर दिया गया. इस घटना के कई चश्मदीद सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि घायल ने बताया कि मैं क्रिकेटर ऋषभ पंत हूं. हमने इंतजार नहीं किया और तुरंत सिविल हॉस्पिटल ले गए. जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया.
घटना के चश्मदीद ने बताया कि यह घटना सुबह 5 बजे की है. इस हादसे के होने से पहले जोरदार आवाज सुनाई दी थी. इस आवाज को सुनकर मैं बाहर निकला तो देखा कि गाड़ी में आग लग चुकी थी. उस समय एक हरियाणा रोडवेज की गाड़ी थी और 2 बाइक सवार लोग थे. इस दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की आग लगी कार का शीशा तोड़ा और उनको बाहर निकाला गया.