Home राष्ट्रीय बीते 24 घंटे में 1.34 लाख लोगों ने कराया कोरोना टेस्‍ट, इतने...

बीते 24 घंटे में 1.34 लाख लोगों ने कराया कोरोना टेस्‍ट, इतने निकले पॉज‍िट‍िव

50
0

दुन‍िया के कई देश एक बार फ‍िर कोरोना महामारी (Corona pandemic) की चपेट में तेजी से आ रहे हैं. कोरोना संक्रम‍ित मरीजों का आंकड़ा इस तरह से बढ़ रहा है क‍ि हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं. कोव‍िड-19 (Covid-19) का ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट BF.7 (Covid BF 7 Variant) चीन, जापान, हांगकांग, ताइवान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, इटली, जर्मनी और ब्राजील जैसे देशों में तेजी के साथ फैल रहा है. लेक‍िन भारत में कोरोना (Coronavirus) को लेकर स्‍थ‍िति पूरी तरह से न‍ियंत्रण में है. प‍िछले 24 घंटे में कोरोना संक्रम‍ित नए मरीजों का आंकड़ा 188 र‍िकॉर्ड क‍िया गया है, जबक‍ि 1,34,995 लोगों की कोरोना जांच की गई थी.

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं पर‍िवार कल्‍याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी क‍िए गए आंकड़ों के मुताब‍िक कोरोना महामारी से लड़ने के ल‍िए कोव‍िड टीकाकरण अभ‍ियान को और तेजी के साथ चलाया जा रहा है. राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 220.07 करोड़ (95.12 करोड़ दूसरी डोज और 22.38 करोड़ प्रीकॉशन डोज) टीके लगाए जा चुके हैं. बीते 24 घंटों में देशभर में 90,529 टीके लगाए गए हैं.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताब‍िक जहां तक भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या की बात है तो यह 3,468 है. वहीं सक्रिय मामलों की दर 0.01% प्रतिशत है. मरीजों का वर्तमान र‍िकवरी रेट 98.8% प्रतिशत है. प‍िछले 24 घंटों के भीतर 141 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. अब तक स्वस्थ हो चुके कुल लोगों की संख्या 4,41,43,483 है.

आंकड़ों की माने तो जहां पिछले 24 घंटों में 188 नए मामले सामने आए. वहीं दैनिक सक्रिय मामलों की दर 0.14% प्रतिशत र‍िकॉर्ड की गई है. साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 0.18% प्रतिशत दर्ज की गई है. देश भर में अब तक 91.01 करोड़ जांच की जा चुकी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here