Home राष्ट्रीय लेह-लद्दाख से जम्मू-कश्मीर तक, आज ताबड़तोड़ मीटिंग करेंगे अमित शाह; रॉ और...

लेह-लद्दाख से जम्मू-कश्मीर तक, आज ताबड़तोड़ मीटिंग करेंगे अमित शाह; रॉ और IB चीफ भी रहेंगे मौजूद

50
0

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज यानी बुधवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir News) और लेह-लद्दाख की सुरक्षा को लेकर अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में रॉ से लेकर आईबी चीफ भी मौजूद रहेंगे. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लेह-लद्दाख में सुरक्षा इंतजाम को लेकर दोपहर 3 बजे और जम्मू-कश्मीर के मसले पर 4 बजे उच्चस्तरीय बैठक करेंगे. अमित शाह की कश्मीर में यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब आज ही सुबह में सुरक्षाबलों ने ट्रक में हथियारों से लैस होकर आ रहे चार आतंकियों को मार गिराया है.

खबर के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेशों को लेकर होने वाली इन दोनों अहम बैठकों में सीआरपीएफ, बीएसएफ अधिकारी, जम्मू-कश्मीर पुलिस अधिकारी, आईबी प्रमुख और रॉ प्रमुख के साथ गृह मंत्रालय के अधिकारी मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों पर भी चर्चा की जाएगी.

सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों, ड्रोन गतिविधि, टारगेट किलिंग और कश्मीरी पंडितों पर हमलों का मुद्दा भी चर्चा में आ सकता है. बता दें कि बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे घने कोहरे के बीच जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिधरा बाइपास इलाके में तवी पुल के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए. इनके पास से भारी संख्या में हथियार भी बरामद हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here