Home राष्ट्रीय 4 दिन बाद टूटा गिरावट का सिलसिला, सेंसेक्स 721 अंक उछला, 18,000...

4 दिन बाद टूटा गिरावट का सिलसिला, सेंसेक्स 721 अंक उछला, 18,000 के पार बंद हुआ निफ्टी

40
0

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने पिछले सप्‍ताह के चार सत्रों से जारी गिरावट के सिलसिले को आज तोड़ दिया है. निफ्टी और सेंसेक्स करीब 1.5 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ. फार्मा को छोड़ बीएई के सभी सेक्टर इंडेक्स चढ़े है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी बैंक में 2.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है जबकि रियल्टी, एनर्जी, मेटल सेक्टर 2 फीसदी से ज्यादा ऊपर बंद हुआ.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 721.13 अंक यानी 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 60,566.42 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 207.80 अंक यानी 1.17 फीसदी की तेजी के साथ 18014.60 के स्तर पर बंद हुआ है.

टॉप लूजर और गेनर
सोमवार के कारोबार में SBI, IndusInd Bank, Hindalco Industries, Tata Steel और Coal India टॉप गेनर रहे. वहीं Divis Labs, Cipla, Dr Reddy’s Laboratories, Nestle India और Kotak Mahindra Bank निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

पिछले कारोबारी सत्र में लाल निशान के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में, शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 980.93 अंक यानी 1.61 फीसदी लुढ़कते हुए 59,845.29 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 320.55 अंक यानी 1.77 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 17,806.80 अंक पर बंद हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here