Home स्वास्थ्य मैग्नेटो द मॉल एवं मेडिक्लिक में वर्ल्ड डायबिटिक डे पर मेगा फ्री...

मैग्नेटो द मॉल एवं मेडिक्लिक में वर्ल्ड डायबिटिक डे पर मेगा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन।

550
0

रायपुर, मैग्नेटो द मॉल एवं मेडिक्लिक में “हेल्थबडी” द्वारा वर्ल्ड डायबिटिक डे के अवसर पर फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया । रात 8 बजे तक चले कैंप इस कम्पैन का मुख्य उद्देश्य डायबिटीज़, बीपी, शुगर, फ्री काउंसलिंग करने के साथ-साथ यह भी बताना था, कि सभी को समय-समय पर शुगर चेकअप कराते रहना चाइये। कार्यक्रम का आयोजन मॉल की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत सोसाइटी के लिए योगदान के रूप में किया गया। जिससे माल में आने वाले लोग लाभान्वित हुए। 100 लोगों ने अपना चेकउप कराया। डॉक्टर व हेल्थ एक्सपर्ट्स के टीम ने लोगों का चेकअप किया एवं जानकारी दी कि मधुमेह हमारे जीवनशैली से जुड़ा एक ऐसा रोग हैं, जो दुनियाभर में आज महामारी की तरह फ़ैल रहा हैं, आज अधिकांश घरो में मधुमेह से ग्रस्त रोगी हैं। दुनिया के हर 12 में से एक व्यक्ति आज मधुमेह से पीड़ित हैं। मधुमेह से पीड़ित हर दुसरे व्यक्ति को काफी समय तक यह पता नहीं चलता हैं की वह मधुमेह का रोगी हैं। दुनिया में आज हर 7 सेकंड में मधुमेह के कारण किसी व्यक्ति की मृत्यु होती हैं। एक्सपर्ट्स में राणा चक्रबर्ति, दिव्या, राज किशोर अवं अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here