रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए आज का दिन खास हाे सकता है. बीसीसीआई अपेक्स काउंसिल की अहम बैठक होने जा रही है. इसमें कई मुद्दों पर चर्चा होनी है. लेकिन सबसे बड़ा फैसला कप्तान को लेकर हो सकता है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और वह सेमीफाइनल से हारकर बार हो गई थी. भारतीय टीम 2007 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है. मीटिंग में टी20 टीम के नए कप्तान के अलावा नए कोच बनाए जाने पर भी फैसला हाे सकता है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) नए कप्तान बनाए जा सकते हैं. पिछले दिनों उन्हें सीनियर खिलाड़ियों के आराम दिए जाने पर टीम की कमान दी भी गई थी. कई दिग्गज 2024 टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए अभी से पंड्या को बतौर कप्तान तैयार किए जाने की बात कह चुके हैं. मालूम हो कि इसी साल कोहली की जगह रोहित को तीनों फॉर्मेट की कमान मिली थी.
इनसाइड स्पोर्ट्स के अनुसार, कप्तान के अलावा टी20 टीम को नया कोच भी मिल सकता है. एक बीसीसीआई अधिकारी ने बताया, आज होने वाली बैठक में कई एजेंडे हैं. टी20 वर्ल्ड कप की समीक्षा हालांकि इसमें शामिल नहीं है. लेकिन अगर अध्यक्ष चाहें, तो इस पर चर्चा हो सकती है. टी20 वर्ल्ड कप में अभी 2 साल बाकी हैं और अगले साल वनडे वर्ल्ड कप भी है. ऐसे में रोहित के साथ एक और कप्तान तैयार किया जा सकता है. मालूम हो कि हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2022 में भी बतौर कप्तान सभी को प्रभावित किया था और पहले ही सीजन में नई टीम गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था.
36 साल के हो जाएंगे रोहित
टीम इंडिया अभी बांग्लादेश से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण सीरीज हिस्सा नहीं हैं. वे अप्रैल में 36 साल के जाएंगे. वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर 2023 में भारत में ही होना है. ऐसे में उनका पूरा फोकस इसी पर होगा. टीम इंडिया के लगातार मुकाबले को देखते हुए कोच राहुल द्रविड़ का वर्कलोड भी कम किया जा सकता है और टी20 टीम में बतौर कोच किसी दूसरे को जिम्मेदारी दी जा सकती है. आने वाले टी20 सीरीज के वीवीएस लक्ष्मण को यह जिम्मेदारी मिल सकती है. बाद में फुलटाइम कोच की घोषणा की जा सकती है.