Home अंतरराष्ट्रीय हमने भारत में व्यापार को आसान किया है: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने...

हमने भारत में व्यापार को आसान किया है: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आसियान शिखर सम्मेलन में कहा।

246
0
photo net sabhar

मनीला, फिलीपीन में शुरू हुए दो दिवसीय आसियान शिखर सम्मेलन का भव्य उद्घाटन हुआ। दस देशों वाले इस शिखर सम्मेलन का महत्त्व एशियाई क्षेत्र के वर्तमान परिप्रेक्ष्य हेतु महत्वपूर्ण है, खासकर तब जब अमेरिका सहित अन्य देश चीन की व्यापारिक और एशिया के कई क्षेत्रों में चुनौती खड़ी कर रखी हो। आसियान शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने उद्गार में इस आशय से कहा कि हमने भारत में व्या्पार को आसान किया है और बड़े सुधार में भारत की स्थिति सुधरी है, किसी भी देश के लिए ये सबसे लंबी छलांग है, उन्होंने कहा कि जनधन योजना के माध्यम से गरीबों को मिलने वाली सब्सिडी सीधे गरीबों के खाते में जाती है, श्री मोदी ने कहा है कि हमारा मानना है कि इतना हमारे लिए पर्याप्तत नहीं है। इस सम्मलेन के दौरान श्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भी मुलाकात हुई , भारत की ओर से प्रधानमंत्री ने इस आशय से कहा कि भारत विश्व की कसौटियों पर खरा उतर सके, मोदी ने कहा कि अमेरिका की ओर से विगत दिनों राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा भारत के लिए की गई प्रशंसाओं के लिए उनका धन्यवाद करते है। बिजनेस मीट को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि हम भारत को वैश्विक स्तर पर मेनिफेकचरिंग का केंद्र बनाना चाहते हैं, हमारा लक्ष्य है कि भारत के युवा नौकरी देने वाले बनें, मोदी ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था विदेशी निवेश के लिए खुली है। “मिनिमम गवर्नमैंट- मैक्सिमम गवर्नेंस” के सिद्धांत के साथ पिछले 3 साल में 1200 पुराने कानूनों को खत्म कर दिया गया है। भारत सरकार ने कंपनियां खोलने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। मोदी ने इस आशय से कहा कि हमारे प्रयासों का उद्देश्य भारत का कायाकल्प करना और सुनिश्चित करना है कि हमारे देश में हर चीज वैश्विक मानकों के बराबर की हो, मोदी ने कहा कि भारत के लोगों ने कभी किसी का बुरा नहीं किया है, भारत महात्मा गांधी की भूमि है और शांति हमारा स्वभाव है, हमारा हर फैसला देश के हित में होता है , उन्होंने कहा कि हम देशहित में फैसले ले रहे हैं, सफलता–विफलता की चिंता नहीं है। आसियान शिखर सम्मेलन भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के मध्य सामरिक महत्व के भारत-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त, खुला और समावेशी रखने के लिये चतुर्भुज गठबंधन को आकार देने के उद्देश्य से भी चर्चा हुई है। फिलीपीन में शुरू हुए आसियान शिखर सम्मेलन के भव्य उद्घाटन समारोह में संगीतमय रामायण सभी के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा, रामायण कथा के मंचन ने भारत तथा कुछ अन्य सदस्य देशों के साथ फिलीपीन के सांस्कृतिक जुड़ाव को बेहद सुन्दरता से पेश किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here