Home छत्तीसगढ़ प्रदेश में ’तेन्दूपत्ता बोनस तिहार’ की तैयारी शुरू, दो दिसम्बर को जिला...

प्रदेश में ’तेन्दूपत्ता बोनस तिहार’ की तैयारी शुरू, दो दिसम्बर को जिला बीजापुर शुरूआत करेंगे मुख्यमंत्री।

711
0

रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 02 दिसम्बर को राज्य के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से तेन्दूपत्ता बोनस तिहार की शुरूआत करेंगे, राज्य में तेन्दूपत्ता बोनस तिहार की तैयारी शुरू हो गई है, लगभग 14 लाख तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवारों को पिछले वर्ष के संग्रहण कार्य का बोनस देने के लिए प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों का सम्मेलन बोनस तिहार के रूप में अगले माह की 2 तारीख से शुरू हो जाएगा और 11 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान डॉ. सिंह सात स्थानों पर आयोजित बोनस तिहारों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और इन आयोजनों में 18 जिला वनोपज सहकारी यूनियनों से संबंधित समितियों में शामिल तेन्दूपत्ता संग्राहकों को बोनस वितरित करेंगे। तेन्दूपत्ता बोनस तिहार के प्रथम दो दिनों में मुख्यमंत्री 02 और 03 दिसंबर को राज्य के नक्सल हिंसा प्रभावित आठ जिलों में तेन्दूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्य में तेन्दूपत्ता बोनस तिहार के दौरान प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के लगभग 14 लाख सदस्यों को वर्ष 2016 के संग्रहण कार्य के लाभांश के रूप में 274 करोड़ 38 लाख रूपए का बोनस (प्रोत्साहन पारिश्रमिक) दिया जाएगा। वन मंत्री महेश गागड़ा ने विभागीय अधिकारियों को तेन्दूपत्ता बोनस तिहार के लिए सभी जरूरी इंतजाम जल्द से जल्द सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। श्री गागड़ा ने बताया कि तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2016 में केवल शुद्ध लाभ प्राप्त प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों की शुद्ध आमदनी का 80 प्रतिशत हिस्सा प्रोत्साहन पारिश्रमिक (बोनस) के रूप में दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विगत 13 वर्षों में राज्य सरकार ने तेन्दूपत्ता संग्राहकों को एक हजार 842 करोड़ रूपए का पारिश्रमिक और एक हजार 235 करोड़ रूपए का बोनस दिया है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक और छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के प्रबंध संचालक मुदित कुमार सिंह ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कुल 14 स्थानों पर वनोपज समितियों के सम्मेलन के रूप में तेंदूपत्ता बोनस तिहार मनाया जाएगा।  राज्य लघुवनोपज सहकारी संघ के प्रबंध संचालक ने सभी जिला वनोपज सहकारी यूनियनों के प्रबंध संचालकों को इन सम्मेलनों का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here